एजुकेशन डेस्क. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसम्बर 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहे भोपाल के अभिराज सिंह राजपूत। अभिराज ने दैनिक भास्कर से अपनी प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी साझा की। उनका कहना है नेट-जेआरफ को क्वालिफाय करने के लिए कम से कम 6 महीने की कड़ी तैयारी करनी जरूरी है। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई साथ तैयारी लगातार जारी रखी। अभिराज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में पत्रकारिता विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।
पहले प्रयास में नेट और दूसरी बार में जेआरएफ हुआ क्लीयर
इंजीनियरिंग से स्नातक अभिराज पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका कहना है, पढाई के साथ पिछले एक साल से तैयारी कर रहा हूं। जनरल ऐप्टिट्यूड के पेपर-1 के लिए इंजीनियरिंग बैकग्राउंड होने के कारण मदद मिली। तैयारी आसान हुई और परीक्षा में सटीक जवाब भी दिए। इसकी तैयारी केवल जयकुमार की किताबों से की।
अभिराज के मुताबिक, यह उनका दूसरा अटैम्प्ट था। पहली बार नेट क्लीयर हो गया था लेकिन जेआरएफ के लिए तैयारी जारी रखी। इंटरनेट और लाइब्रेरी की मदद ली। पेपर-2 का विषय पत्रकारिता की ज्यादातर तैयारी अंग्रेजी किताबों से की।
क्या करें
पेपर-2 में सेलेबस में दिए गए विषयों को डिटेल में पढ़ना जरूरी है। ज्यादातर सवाल रिसर्च से जुड़े होते हैं इसलिए विषय की पूरी जानकारी रखें। जिन विषयों की किताबों आसानी से उपलब्ध न हों, उनके लिए इंटरनेट की मदद लें। कुछ विदेशी लेखकों की किताबें ऑनलाइन उपलब्ध हैं जो उन विषयों पर अच्छी जानकारी उपलब्ध कराती हैं।
तैयारी का स्तर कया है इसे समझने के लिए सेम्पल पेपर हल करने की आदत डालें। यह टाइम मैनेजमेंट के साथ तैयारी को और पुख्ता करते हैं। तैयारी के लिए अपना एक प्लान बनाएं और बेसिक से शुरुआत करें।
क्या न करें
अभिराज कहते हैं ज्यादातर स्टूडेंट्स इसकी तैयारी दूसरे कॉम्पिटीशन की तरह नहीं करते। फॉर्म आने के बाद ही पढ़ाई शुरु करते हैं। इसके बाद कम समय में तैयारी पूरी नहीं हो पाती, इसलिए सफलता दूर रहती है। अगर एग्जाम में शामिल होना है तैयारी पहले ही शुरु कर दें।